पोखरी (चमोली)। उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में पोस्टर, स्लोगन एवं ऐपण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजिका डॉ. कंचन सहगल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत एवं रजत जयंती समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला। पोस्टर प्रतियोगिता में सृष्टि बर्त्वाल, बबीता, आदित्य सिंह, शीतल, सुमन, निकिता एवं प्रिया ने उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत विषय पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। स्लोगन प्रतियोगिता में मेघा, खुशी रावत, पल्लवी नेगी एवं निकिता ने भाग लिया। ऐपण प्रतियोगिता में शिवानी, खुशी, सलोनी एवं महक नेगी ने पारंपरिक ऐपण कला प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीटा शर्मा ने की। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए सक्रिय भागीदारी की सराहना की और सभी को राज्य स्थापना दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया।
निर्णायक मंडल में डा. आरती रावत, डा. रेनू सनवाल, डा. शशि चौहान एवं डा. किरन चौहान शामिल रहे। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर की जाएगी।
