-छात्रों व उद्यामियों ने प्रस्तुत किये बिजनेस मॉडल

थराली (चमोली)। चमोली जिले के तलवाड़ी महाविद्यालय तलवाड़ी में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न वितरण के साथ संपन्न हो गया है। समापन पर प्रशिक्षण ले रहे छात्रों की ओर से अपने बिजनेस मॉडल की प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह ने उद्यमियों से परिश्रम और नवाचार के साथ अपना उद्यम शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के समय में तकनीकी एवं नवाचार के साथ किए गए उद्यम हमेशा ही सफल रहे हैं। इस अवसर पर भावना, दीपक, हिमाक्षी, सचिन, मयंक, रिया, नेहा ने विभिन्न विषयो पर अपने पावर पॉइंट के माध्यम से अपने बिजनेस मॉडलों का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रमेश चंद थपलियाल ने प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से कहा कि अपने हुनर की दम पर कार्य को शुरू करें तो उसमें चुनौतियों के बावजूद भी सफलता निश्चित रूप से मिलती है। इस मौके पर टीएफसी के अनिल थपलियाल, नोडल अधिकारी डॉ. शंकर राम, कार्यक्रम समन्वयक रमेश जोशी, डॉ. नीतू पांडे, डॉ. प्रतिभा आर्य, पीटीए के अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!