गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले सैंजी लगा बेमरू उर्गम मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई की ओर से फेज-2 कार्य के तहत डामरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर बुधवार को स्यूण के ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को सौंप कर डामरीकरण में की जा रही गुणवत्ता और मानको के विपरीत की जा रहे कार्यों की जांच की मांग की है।
स्यूण के प्रधान मनोरमा देवी का कहना है कि पीएमजीएसवाई की ओर से डामरीकरण के मानको के विपरीत कार्य किया जा रहा है। जिससे सरकारी धन का दुरूपयोग तो हो रहा है। साथ ही सड़क दुर्घटना को न्यौता देने वाली भी बन रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी विभागीय अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। उनका यह भी आरोप है कि मानको के विपरीत कार्य होने से पूर्व में इस मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई थी। इसके बाद भी प्रशासन ने इस मोटर मार्ग पर किये जा रहे कार्यों की जांच नहीं की। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि इस फिर से विभागीय अधिकारियों के साथ ही प्रशासन को पत्र भेज कर जांच की मांग की गई है। यदि ऐसा नहीं होता हे तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
