गोपेश्वर (चमोली)। ऑपरेशन लगाम के तहत चमोली पुलिस लगातार चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षित यात्रा के लिए प्रयासरत है। अभियान के दौरान पुलिस ने एक निजी वाहन पर भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ पाया इस पर पुलिस ने वाहन का चालान किया गया।
चौकी प्रभारी पीपलकोटी उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण द्वारा चेकिंगग के दौरान एक निजी वाहन पर भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ पाया। रोके जाने पर वाहन चालक से बोर्ड लगाने से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन चालक कोई भी आवश्यक कागजात नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने तत्काल वाहन से फर्जी बोर्ड को हटवाकर चालक के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान ही एक अन्य वाहन के शीशे पर काली फिल्म लगी लगी हुई पाई गई। पुलिस ने वाहन के शीशों से काली फिल्म उतरवाकर चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में चालानी कार्रवाई करते हुए दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी।