-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर धरना 14वें दिन भी जारी
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर चल रहे क्रमिक धरने के 14वें दिन शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों ने पोखरी के विनायकधार चौराहे पर गाजे बाजे के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठ कर सांकेतिक चक्का जाम किया। जिससे पोखरी से विभिन्न स्थानों को गुजरने वाले वाहनों और सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से 10 फरवरी से तहसील मुख्यालय पोखरी में धरना दिया जा रहा है। धरने के 14वें दिन शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर गाजे बाजे के साथ प्रदर्शन कर विनायक धार चौराहे पर चक्का जाम किया। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा 14 दिनों से धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि क्रमिक धरना कर रहें हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। शुक्रवार को चक्का जाम किया गया है जल्द मांग पूरी नहीं होती है तो आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उनका कहना था कि उत्तराखंड सरकार में पोखरी के जनप्रतिनिधि होने के बावजूद भी सड़क के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि धोतीधार मोटर मार्ग का निर्माण से पोखरी सहित चालीस से अधिक ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा। यह क्षेत्र पर्यटन से जुड़ जाएगा तथा यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, ग्राम प्रधान संजय रमोला, सजन सिंह, देवेन्द्र लाल, चन्द्र कला, विनोद लाल, मधुसूदन किमोठी, मुकेश नेगी, प्रदीप बर्त्वाल, नवीन राणा, चन्द्र मोहन सिंह, विक्रम सिंह बासकंडी, डॉ मातबर रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, ललित मिश्रा, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत आदि मौजूद थे।