जोशीमठ ब्लॉक में छह माह से शो पीस बना है कूडा निस्तारण वाहन
जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक में पिछले छह माह से कूड़ा निस्तारण वाहन शो पीस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वाहन गांव में कूड़ा निस्तारण के लिए दिया गया है। जबकि जोशीमठ क्षेत्र के 12 से अधिक गांव ऐसे है जो सड़क मार्ग से जुड़े ही नहीं है। ऐसे में इस वाहन का उपयोग कैसे हो पायेगा सोचनीय विषय है।
जोशीमठ के ब्लॉक परिसर में खड़ा कूडा निस्तारण वाहन ड्राईवर और तेल की व्यवस्था न होने से एक दिन भी नहीं चला। छह माह में सरकारी धन का किस प्रकार से दुरपयोग हो रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है। सरकार की ओर से पहाडी ब्लॉक जोशीमठ की 58 ग्राम पंचायतों के कूडा निस्तारण के लिए एक वाहन तो भेज दिया गया। लेकिन छह महीने बाद भी इस वाहन के संचालन के लिए चालक एवं ईधन की व्यवस्था नही हो सकी है जिस कारण यह वाहन ब्लॉक परिसर में खडा है।
पूर्व प्रधान हेलंग प्रदीप भंडारी कहते हैं कि इस वाहन की कीमत 10 लाख से अधिक है। जोशीमठ के अधिकांश गांवों की आपस में दूरी काफी अधिक है इस लिए एक वाहन भेजकर सभी ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने की बात कहना मात्र खानापूर्ती और पैंसों का अपव्यय है।
जोशीमठ के लगभग 12 ग्राम पंचायतों में नहीं है सडक
जोशीमठ विकासखंड में लगभग 12 ग्राम पंचायतों सड़क से नही जुडी है ऐसे में इन ग्राम पंचायतों का कूडा इस वाहन से कैसे निकस्तारित किया जायेगा बडा सवाल है, साथ ही गांव का कूडा कोन एकत्रित कर वाहन में रखेगा यह भी यक्ष प्रश्न है। जोशीमठ विकासखंड में अब शीतलहर चलने लगी है और पिछले छह महीने से ब्लॉक प्रांगण में खुले में खडे-खडे वाहन के कल पुर्जों में जंक लगने और खराब होने का भी खतरा बढ गया है।
वाहन बिना मांगे ही जिला प्रशासन ने जोशीमठ भेजा है, जोशीमठ की सभी ग्राम पंचायतें विषम पहाडी परिवेश की हैं ,एकमात्र वाहन से सभी ग्राम पंचायतों का कूडा निस्तारित करना संभव नही है। जिला प्रशासन ने वाहन तो जोशीमठ भेज दिया है लेकिन न तो इस वाहन के चालक और तेल का बजट दिया है न इसके रख रखाव का, इस लिए फिलहाल इस वाहन का संचालन शुरू नही हो पाया है।
हरीश परमार, प्रमुख क्षेत्र पंचायत जोशीमठ