गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के पोगठा में चौरी गदेरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव के बाद पुलिस ने मामले में तत्परा दिखाते हुए हत्या के आरोपित को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या शराब के नशे में कहा सुनी होने के बाद घटना कारित हुई।
गौरतलब है कि पोगठा गांव के जसपाल लाल का पुत्र उत्तम कुमार 11 नवम्बर की रात्रि में खाना खाने अपने चाचा के घर गया था लेकिन उसके बाद लौटा नहीं। दूसरे दिन 12 नवम्बर को उत्तम कुमार का शव पोगठा के चौरी गदेरे में संदिग्ध अवस्था में मिला जिसके बाद जसपाल लाल की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाना पोखरी में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चमोली ने इसकी विवेचना उप निरीक्षक विनोद चौरसिया को सौंपी। तथा पुलिस अधिकारियों को कड़े दिशानिर्देश देते हुये हत्या के अनावरण और अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
थानाध्यक्ष पोखरी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम की ओर से प्रकरण में गहन और टेक्नीकल टीम के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ और साक्ष्य एकत्र कर 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया गया। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त हिमांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपित की ओर से बताया गया कि मृतक उत्तम कुमार रिश्ते में मेरा भाई लगता है और साथ ही दोनों खच्चर चलाने का कार्य करते थे। 11 नवम्बर की सांय को हमने मित्रों के साथ मिलकर शराब पी थी। घर जाते समय किसी बात को लेकर उत्तम के साथ बहस हो गयी जिसमें वो मुझे गालियां देने लगा। जिसके बाद हम दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गयी और गुस्से में आकर मैने उसे धक्का देकर गिरा दिया और छाती पर बड़ा पत्थर रख दिया जिससे उठ न पाये और स्वयं वहां से अपने घर को चल दिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस की ओर से घटना के दिन मृतक की ओर से पहने कपडे और मारने के लिए प्रयोग किए पत्थर बरामद किए गए। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पोखरी विनोद चौरसिया, उप निरीक्षक प्रशांत बिष्ट, अपर उप निरीक्षक दलबीर सिंह, सिपाही बलवीर सिंह, ललित मोहन, विनोद कुमार आदि शामिल थे।