posted on : November 22, 2022 7:10 pm

गोपेश्वर (चमोली)। हेलंग-उर्गम तथा हेलंग-डुमक मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को प्रधान संगठन जोशीमठ ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंपा है।

प्रधान संगठन जोशीमठ ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप नेेगी ने कहा कि हेलंग-उर्गम तथा हेलंग-डुमक मोटर मार्ग की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। जिसका ताजा उदाहरण 18 नवम्बर की हेलंग-डुमक मोटर मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना है। जिसमें सड़की खास्ता हाल के कारण 12 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर कई बार कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई को लिखित और मौखिक रूप सेे कहा गया है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के चलते और भी दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही विभाग की ओर से सड़क का सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य नहीं किया जाता है तो क्षेत्रीय जनता को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!