गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीपवर्ती गांव इन दिनों आपदा का दंश झेल रहे है। इसको देखते हुए बदरीनाथ विधान विधान सभा के उप चुनाव के बाद निर्वाचित हुए विधायक लखपत बुटोला ने मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग दिये जाने का भरोसा दिलाया।
विधायक ने नगर क्षेत्र के बुराली गांव में आपदा ग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया तथा आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। साथ ही विधायक ने दशोली ब्लाक के ग्वालियर नगर, खंण्डरा, कांणा गांव, बेलीधार, मवल्ठा और कौंज पौथनी में आपदा ग्रस्त क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण कर वहां के आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इस अवसर पर वरिष्ट जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार,नगर अध्यक्ष योगेन्द्र बिष्ट, युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूर्या पुरोहित, पूनम रावत, अंजू राणा, धीरेन्द्र बिष्ट, रविन्द्र नेगी, विक्रम रावत, अखिलेश झिंक्वाण आदि मौजूद थे।