थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के कंठली क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को बिनसर महादेव समिति की ओर से तहसीलदार थराली के माध्यम से जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया है।
समिति के संरक्षक देवीदत्त कुनियाल, अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंडारी का कहना है कि एक लंबे समय से लोल्टी-मालबजवाड़ मोटर मार्ग को पोखरी तक बनाया जाने, नौणा गधेरे में पुल का निर्माण किया किये जाने, कुलसारी-मेटा-आलकोट-डोभा मोटर मार्ग को ठीक किया जाने की मांग को लेकर मांग उठाई जाती रही है लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि क्षेत्र वासियों की मांग पर गौर करते हुए समस्या का समाधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में देवी दत्त उनियाल, अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंडारी, भूधर नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, नंदन सिंह रावत आदि शामिल थे।