जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नीती घाटी को जोड़ने वाला एक मात्र मोटर मार्ग गुरूवार को तपोवन से आगे सलधार के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से अवरूद्ध हो गया था। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। जिसे बीआरओ के मजदूर और मशीने ने कड़ी मसकत के बाद दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।
नीती घाटी के सुगी भलगांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि गुरूवार को तपोवन से आगे सलधार के पास गर्म पानी के निकट पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण सीमावर्ती गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी थी। जिसे बीआरओ के मजदूरों और मशीनों ने भारी मसकत के बाद दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें