देवाल। पिछले दो दिन से कैल पिंडर नदी के संगम किनारे फंसे बैल को डीडीआरएफ ने बड़ी मुश्किल से बाद बाहर निकाला। सोडिग गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन परिहार ने बताया कि पिडर नदी के पास नदी किनारे एक बैल दो दिन से फंसा है। बैल को बाहर निकलने के लिए रास्ता नहीं मिलने से बैल वहां से नहीं आ पा रहा था। उन्होंने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी। राजस्व उपनिक्षक प्रमोद नेगी ने कहा कि बैल को निकालने कै लिए डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची व बड़ी मशक्कत के बाद फंसे बैल को बाहर निकाल लिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें