गोपेश्वर (चमोली)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत चमोली जिले में मंगलवार से स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए अभियान की सह संयोजक और नगर पालिका नंदप्रयाग की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश पर पूरे देश में चार लाख स्वास्थ्य स्वयं सेवक तैयार किये जा रहे है जो देश के दो लाख गांवों में पहुंच कर लोगों को कोरोना से बचाव के बारें में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करेंगे। चमोली जिले में भी प्रत्येक गांव के लिए पांच-पांच स्वयं सेवक तैयार किये जा रहे है जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो गांव में जाकर लोगों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के बारें में जानकारी देंगे। अभियान के संयोजक पंकज हटवाल ने बताया कि कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर में हम लोगों ने जिस प्रकार से अपना बचाव किया है उसी तरह से तीसरी लहर में भी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कोरोना पर विजय पायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में स्वयं सेवकों को चिकित्सक और योगाचार्य कोरोना से बचाव के बारें में जानकारी देंगे ताकि स्वयं सेवक अपने-अपने क्षेत्र में पहुंच कर लोगों को जानकारी देकर जागरूक कर सके। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, चमोली प्रभारी विजय कपरवाण, महामंत्री नवल भट्ट, मीडिया प्रभारी महावीर रावत, आईटी सेल के दीपक भट्ट आदि मौजूद थे।