गोपेश्वर (चमोली)। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन चमोली ने गुरूवार को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेज कर लोक सेवा आयोग की ओर से प्रधानाचार्य के पदों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी विज्ञप्ति को निरस्त करते हुए विभागीय वरिष्ठता के आधार पर किये जाने की मांग की है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश शाह और महामंत्री गजपाल राज ने कहा कि आयोग की ओर से 11 मार्च को प्रधानाचार्य के 692 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जबकि पूर्व में प्रधानाचार्य के पदों पर विभागीय वरिष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति की जाती थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में यह पहली भर्ती प्रक्रिया है। इसके बाद भी इसमें आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि केंद्रीय भर्ती प्रक्रिया में आरक्षित वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जाती रही है। जारी विज्ञप्ति में आयु सीमा निर्धारत होने के कारण 50 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके शिक्षक इस प्रक्रिया से पहले ही बाहर चुके है। साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया में बीएड की अनिवार्यता मांगी गई है जबकि प्रवक्ता के लिए बीएड अनिवार्य नहीं है। ऐसे में इस विज्ञप्ति के आधार पर कई शिक्षक जो वरिष्ठता सूची में आते है वह पदोन्नति पाने से वंचित हो रहे है। लिहाजा इस विज्ञप्ति को निरस्त करते हुए पूर्व की भांति विभागीय वरिष्ठता के आधार पर प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति की जाए। ज्ञापन देने वालों में दिनेश शाह, गजपाल राज, राकेश टम्टा, रोमेश शाह, भरत गोदियाल, कैलाश चंद्रवाल, गजेंद्र अग्निहोत्री, धनी आगरी, राजेंद्र मनसवाल, भगत लसियाल, बीरेंद्र कुमार, गौरीचंद्र आर्य शामिल थे।