गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी के डुमक गांव के ग्रामीणों ने धरने के 19वें दिन रविवार को गांव में दिए जा रहे धरना स्थल पर सड़क की मांग को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पुतला दहन किया।
गौरतलब है कि सैंजी लग्गा मैकोट-बैमरू-डुमक मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर डुमक के ग्रामीणों को गांव में ही बीते 27 दिसम्बर से धरना चल रहा है, वहीं क्षेत्र के युवाओं की ओर से एक जनवरी से हल्ला बोल पदयात्रा भी निकाली जा रही है जो रविवार को घिंघराण पहुंच गई है। इधर डुमक के ग्रामीणों ने धरना स्थल पर प्रधान आईएस सनवाल के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पुतला दहन किया। डुमक के प्रधान ने कहा कि ग्रामीणों के धरने को 19 दिन गुजरने वाले है लेकिन उनकी मांग पर प्रशासन और सरकार की ओर से कोई सकारात्मकता नहीं दिखायी दे रही है। हर बार अधिकारी, कर्मचारियों को भेज कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 18 जनवरी को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जुलूस प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए हल्ला बोल पदयात्रा के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों से समर्थन मांगा जा रहा है। हल्ला बोल पदयात्रा रविवार को घिंघराण पहुंच गई है जहां पर लोगों के साथ बैठक कर सड़क मार्ग के लिए समर्थन मांगा गया है। ग्रामीणों ने अपना समर्थन भी पदयात्रियों को दिया है। पुतला दहन करने वालों में प्रधान डुमक आईएस सनवाल, संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी, योगम्बर सिंह, अंकित सिंह, नंदा देवी, ममता देवी, प्रेम सिंह, अवतार सिंह आदि शामिल थे।