posted on : October 28, 2021 6:00 pm

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के चटंग्याला गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गांव के लिये प्रस्तावित ग्वाला चटंग्याल सड़क निर्माण की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों को ढाई किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीण यहां भवन निर्माण सामग्री व रोजमार्रा की चीजें कंधों में ढोकर गांव में पहुंचा रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीण बीरेंद्र सिंह बिष्ट और राय सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी मांग पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी की ओर से सड़क का प्रस्ताव लोनिवि अधीक्षण अभियंता कार्यालय से अगस्त माह में स्वीकृति के लिये शासन को भेजा गया है। लेकिन वर्तमान तक शासन की ओर सड़क की स्वीकृति प्रदान नहीं की जा सकी है। ग्रामीणों ने मामले में मुख्यमंत्री से ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए शीघ्र सड़क निर्माण की स्वीकृत दिये जाने की मांग की है। इस मौके पर मोहन सिंह रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, मनोज सिंह, दर्शन सिंह रावत, विनोद सिंह रावत, जीतेन्द्र बिष्ट, कमल बिष्ट, थान सिंह बिष्ट, नन्दन सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह बिष्ट, अनिल रावत, शिशुपाल रावत, जसपाल रावत, राकेश बिष्ट, बलबत बिष्ट, मनवर बिष्ट, मुकेश बिष्ट, धन सिंह रावत और कमल रावत आदि मौजूद थे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!