गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में आपदा राहत कार्यों के लिए विभागों को उपकरण उपलब्ध कराए गए। आपदा राहत कार्यों के लिए प्रभावितों को 49.50 लाख की धनराशि भी प्रदान की गई।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर जनपद में आपदा राहत कार्यों को सुगमता और त्वरित करने के लिए अग्निशमन विभाग, डीडीआरएफ और वन विभाग को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए है। अन्य विभागों को भी जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक उपकरण और राहत सामग्री प्रदान की जा रही है। प्रशासन की ओर से अग्निशमन विभाग को छह, डीडीआरएफ को आठ और वन विभाग को चार वुड कटर मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही अन्य आवश्यक वस्तुएं भी प्रदान की गई हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर बद्रीनाथ वन प्रभाग को दो, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग को एक, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क को एक और अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग को एक वुड कटर प्रदान किए गए हैं। कहा कि उपकरण आपदा के दौरान मार्ग को सुचारु करने और राहत कार्यों में सहायक होंगे। जनपद के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत के लिए सभी तहसीलों को तीन सौ तिरपाल उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों को आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त तिरपाल की आपूर्ति की जाएगी। आपदा प्रभावित परिवारों को राशन किट भी वितरित किए जा रहे है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि अब तक जनपद में आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को अहेतुक सहायता, अनुग्रह सहायता, गृह अनुदान तथा कृषि भूमि व फसल की क्षतिपूर्ति के रूप में कुल 49.50 लाख की धनराशि वितरित की जा चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि आपदा की स्थिति में त्वरित राहत व बचाव कार्य कर क्षति के प्रभाव को कम किया जा सके।
