गोपेश्वर (चमोली)। जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें एमएसएमई नीति के तहत 18 उद्योग इकाइयों को 63.11 लाख ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता, तीन इकाइयों को 22.05 लाख पूंजी निवेश सहायता तथा एक इकाई को 2.15 लाख विद्युत प्रतिपूर्ति सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान उन्होंने उद्योग मित्रों की समस्याओं पर गहनता से चर्चा करते हुए उनके सुझाव भी लिए।

औद्योगिक आस्थान कालेश्वर में बरसाती नाले के ट्रीटमेंट को लेकर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को एनडीआरएफ मद में प्रस्ताव प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए। कई उद्यमियों की ओर से अग्निशमन यंत्र न लगाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने जीएम डीआईसी को अग्निशमन अधिकारी के साथ सर्वे कर उद्योगों में अग्निशमन यंत्र लगवाए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, वहीं उद्यमियों की ओर से औद्योगिक आस्थान कालेश्वर और सिमली में विद्युत सप्लाई बाधित होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने यूपीसीएल के अधिशासी अभियन्ता को उद्यमियों के साथ मिलकर समस्या को सोर्टआउट करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, टीओ पंकज श्रीवास्तव, एलडीएम जीएस रावत, औद्योगिक आस्थान कालेश्वर के अध्यक्ष भरत सिंह रावत आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!