देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में गुरूवार की रात्रि हुई मूसलाधार बारिश से वाण गांव के पेरी साकुलीगाड में बना वैकल्पिक लकड़ी का कच्चा पुल बह गया है। पुल बहने से स्कूली बच्चों को राजकीय इंटर कालेज वाण जाने के लिए पांच किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा सिंह पहाड़ी ने बताया है कि पिछले वर्ष गांव में आई आपदा से साकुलीगाड में बनी जिला पंचायत की आरसीसी पुलिया बह गई थी। उसके बाद ग्रामीणों ने इस गधेरे में श्रमदान कर लकड़ी का वैकल्पिक पुल बनाया था। गुरूवार तड़के हुई बारिश से गधेरा ऊफान पर होने के कारण वैकल्पिक पुल बह गया है। पुल बहने से पेरी तोक में रहने वाले 15 बच्चे राइका वाण पढ़ने आते हैं। गथेरे का जल स्तर बढ़ने से पार नहीं कर पा रहे हैं। अतिरिक्त दूरी तय कर स्कूल आ रहे हैं। उन्होंने कहा की पिछले वर्ष आई आपदा के दौरान तत्कालीन एसडीएम और तहसीलदार ने इस स्थान का निरीक्षण कर शीघ्र पुलिया निर्माण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था जो आज तक नहीं बन पाया है। उन्होंने प्रशासन से पुलिया निर्माण की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी से बचाया जा सके।