पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड का राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में पिछले साल जुलाई से भू धंसाव की समस्या से जूझ रहा है। अब यह भूधंसाव विद्यालय के भवन के नीव तक पहुंच गया है यदि जल्द ही कोई सुरक्षा उपाय नहीं किये जाते है तो विद्यालय भवन को खतरा हो सकता है।
गौरतलब है कि विद्यालय भवन की सुरक्षा दीवार बनाये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के सात ग्राम पंचायत मसोली, गुडम, नैल, नौली, पाटी जखमाला, श्रीगढ, कलसीर के ग्रामीणों ने पांच दिनों तक क्रमिक अनशन और एक दिन का आमरण-अनशन किया गया था। जिस पर बदरीनाथ विधानसभा के विधायक राजेंद्र भंडारी के आश्वासन पर आमरण अनशन समाप्त किया। लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी भू धंसाव क्षेत्र में सुरक्षा दीवार नहीं बन पाई जिसके कारण अब भू धंसाव विद्यालय की बुनियाद तक पहुंच गया है। लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है। जबकि पोखरी विकासखंड में छात्र संख्या के आधार पर इंटर कॉलेज नागनाथ एवं इंटर कॉलेज रडुवा के बाद राजकीय इंटर कॉलेज गोदली तीसरे स्थान पर है, जहां 250 से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ते हैं उसके बाद भी विद्यालय की ऐसी स्थिति बनी हुई है।
वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने कहा पीएमजीएसवाई की सड़क कटिंग के कारण विद्यालय में भू धंसाव की स्थिति बनी है इसका प्रस्ताव उनकी ओर से भेजा जा चुका है।
इधर, क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा इस संबंध में मैंने सरकार को अवगत कराया था, लेकिन अभी तक इसका सरकार ने संज्ञान नहीं लिया है।
उधर, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला ने कहा भू धंसाव क्षेत्र में सुरक्षा दीवार का प्रस्ताव पिछले साल ही शासन को भेजा जा चुका है। अभी तक वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पाई है।
