गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के लासी गांव में द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया।
लासी के ग्राम पंचायत प्रशासक नयन सिंह कुंवर के आग्रह पर आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में 17 लोगों के आंख का परीक्षण कर उन्हें मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए सतपुली अस्पताल में 25 मई को आपरेशन की तिथि दी गई। इस अवसर पर 90 लोगों का पंजीकरण कर आंखों के चश्में वितरित किए गए। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन के लिए आधार वेस पेंमेंट में असहाय वृद्धों के खाते में दिक्कतें आने पर समाधान निकाला गया। इंडियन पोस्ट पेंमेट बैंक द्वारा शिविर में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के खाते खोल कर उनकी पेंशन की राह आसान की गई। प्रशासक नयनसिंह कुंवर ने नेत्र शिविर के आयोजन पर हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला व भोले महाराज का आभार जताया।