posted on : November 27, 2022 7:49 pm

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आर्य नगर में मोबाइल के एक शोरूम में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाडि़यों ने जब तक आग बुझाई, तब तक सामान जलकर राख हो गया था। बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के आर्य नगर इलाके में जगदंबा कम्युनिकेशन नाम से मोबाइल का शोरूम है। रोजाना की तरह शनिवार रात भी दुकान का मालिक अनुभव दुकान पर ताला लगा कर घर चला गया। सुबह करीब 4 बजे उनकी दुकान में आग लगने की सूचना फोन द्वारा मिली। जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचे अनुभव ने दमकल विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन दुकान के बाहर लगे लोहे के जाल और शटर के कारण आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका।

जब तक आग को बुझाया गया तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए कीमत के मोबाइल और एसेसरीज जलकर राख हो चुके थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाडि़यों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!