देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के दूरस्थ गांव में काश्तकारों के मवेशियों में अज्ञात बीमारी से चार बैलों की मौत हो गई है। उप प्रधान विरेन्द्र राम ने बताया है कि वाण गांव में एक सप्ताह से पालतू पशुओं में बीमारी फैल रही है अभी तक कृपाल सिंह, केशर सिंह, रणजीत सिंह के चार बैल इस अज्ञात बीमारी से मर गए हैं। कई जानवर इस रोग से ग्रसित है। उन्होंने बताया कि गाय और बैलों का पेट फूल रहा और उनका पेट खराब होने के बाद उनकी मौत हो रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशु-चिकित्सक देवाल की दी है।
इधर, पशु अस्पताल के फार्मेसिस्ट शिशुपाल ने बताया कि वलाण गांव में पशुओं के इलाज के लिए पशु एंबुलेंस और टीम भेजी गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें