गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत माणा से बदरीनाथ धाम तक हिमवीरों ने तिरंगा यात्रा निकाली।
मंगलवार को चमोली जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान आईटीबीपी के हिमवीरों ने माणा से लेकर बदरीनाथ धाम तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे तीर्थयात्रियों ने भी आईटीबीपी की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया।
गौचर। नगर पालिका के तत्वाधान में विभिन्न विद्यालयों व आईटीबीपी के जवानों ने तिरंगा रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। मंगलवार को नगर पालिका के तत्वाधान में जीआईसी गौचर के छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर मुख्य बाजार में रैली का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया। इससे पूर्व भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8 वीं वाहिनी, राजकीय पालीटेक्निक तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणरत छात्र छात्राओं ने भी मुख्य बाजार में रैली का आयोजन कर लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया।
