posted on : February 14, 2023 9:52 pm

हरिद्वार। कनखल निवासी वाले एक कारोबारी से जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। राठी ने व्हाट्सएप पर कॉल कर रकम न मिलने पर रोशनाबाद में उसके प्लाट पर अपने पांच आदमियों से कब्जा कराने की धमकी भी दी। इससे पहले भी राठी के गुर्गे कारोबारी और उसके भाई को हथियार दिखाकर धमकी दे चुके हैं। जिसके चलते सिडकुल थाने में कुख्यात सुनील राठी और उसके पांच गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस बार रंगदारी गुरुकुल कांगड़ी विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविकांत मलिक और उनके भाई से रंगदारी मांगी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिडकुल पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। आपको बताते चलें कि कई साल पहले उत्तराखंड की जेल से कुख्यात सुनील राठी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया गया था। राठी बागपत जेल में बंद था। 2018 में अंसारी गैंग के बदमाश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की जेल के अंदर ही गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी। सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी की हत्या करने की बात खुद स्वीकार की थी। इसके बाद राठी को बागपत से दूसरी जेल में भेजने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद बीते साल अक्टूबर में उसे फिर हरिद्वार जेल लाया गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!