गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पालिकाध्यक्ष गणेश शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नगर में स्ट्रीट लाइट लगाने तथा नाली निकासी निर्माण की गुहार लगाई। पालिकाध्यक्ष शाह ने सीएम से मुलाकात कर पालिका क्षेत्र की समस्याओं के निदान की गुहार लगाई। इस पर मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग में स्ट्रीट लाइट हेतु 2 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की। नगर क्षेत्र के सभी वार्डो में नाली निकास निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान भाजपा नेता राजा चौहान मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें