गोपेश्वर (चमोली)। प्रेरणा जागृति संस्था गोपेश्वर ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नुककड नाटक के माध्यम से लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाये रखने के लिए जागरूक किया।
चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर बने घाट पर नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक को दिल्ली दूरदर्शन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष लोकेश रावत ने बताया कि नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी रिकार्डिंग दिल्ी दूरदर्शन कर रहा है। जिसका प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख कर गंगा को स्वच्छ बनाये रखने के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि चमोली कस्बे में रैली निकाल कर भी लोगों से अपने घरों का कूड़ा निश्चित स्थान पर फैंकने की अपील की गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष लोकेन्द्र रावत, प्रबंधक नरेन्द्र रावत, अंजली नेगी, चन्दन कुमार, भरत गडिया, राजीव कुमार, मोनिक, ऊषा रमोला आदि मौजूद थे।