गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के तहसील घाट के अन्तर्गत ग्राम चरबंग की सीमान्तर्गत तल्ला गुराली नाम तोक के निकट 18 अगस्त को रात्रि लगभग साढे सात बजे एक सेन्ट्रो कार संख्या यूपी-20-2141 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटनाग्रस्त में वाहन चालक की मौके पर मृत्यु हो गयी थी।
वही दूसरी घटना में तहसील चमोली के लासी सरतोली मार्ग पर ग्राम लासी मजोठी की सीमान्तर्गत घण्टीधार के निकट 18 अगस्त को रात्रि लगभग आठ बजे एक बोलेरो वाहन संख्या यूके-11 जी0ए0-0096 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में भी वाहन चालक की मौके पर मृत्यु हो गयी थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन राजस्व विभाग तहसीलदार पोखरी का था। जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के आदेशों के अनुपालन में इन दोनों वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच उप जिला मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है।
जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली अभिनव शाह ने बताया कि दोनो वाहन दुर्घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह व्यक्ति तत्काल सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में उनके कार्यालय/न्यायालय तहसील चमोली में दे सकता है।