गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय को कर्णप्रयाग विधान सभा के विधायक अनिल नौटियाल ने महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि की संस्तुति दी है।
जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक ने अपनी निधि से वित्तीय वर्ष 2023-24 में कालेज में स्मार्ट क्लास निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की संस्तुति दी है। जिला विकास अधिकारी चमोली के पत्रानुसार अधिशासी अभियंता ग्रामीण विकास को इस संदर्भ में स्वीकृत कार्य के लिए उतराखंड अधिप्राप्ति नियमावली के प्रावधानों के अनुसार प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। महाविद्यालय की ओर से विज्ञान संकाय भवन में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए कक्ष चिह्नित कर सूचना कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करवा दी गई है। महाविद्यालय परिवार ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है।