गोपेश्वर (चमोली)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 25 मई को चमोली जिले के अंतिम गांव माणा के समीप गढ़वाल स्काउट के मैदान में बहुद्देशीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज सीनियर डिविजन चमोली सिमरनजीत कौर ने बताया कि इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष यूयू ललित के साथ ही उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ/उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एसके मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने आम जनमानस से शिविर में पहुंचकर इसका लाभ लेने की अपील की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें