गोपेश्वर (चमोली)। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र देने के लिए भारत सरकार की नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर नई दिल्ली की टीम की ओर से गुरूवार को जिला चिकित्सलय गोपेश्वर का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सुविधाओं की गुणवत्ता दस्तावेजों के रखरखाव को परख और रोगियों से फीडबैक भी लिया।

टीम ने जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता, दस्तावेजों के रख रखाव देखा और रोगियों से फीडबैक लिया। टीम में शामिल डॉ. उमेश गुप्ता एवं डॉ. सुमन वशिष्ठ ने जिला चिकित्सालय  के सामान्य प्रशासन, लेबर रूम, फार्मेसी,  रेडियोलॉजी, ऑपरेशन थ्रियेटर, आदि अनुभागों का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही इन स्वास्थ्य अनुभागों में  दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता मानक, दस्तावेजों के रखरखाव, रोगियों के फीडबैक को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को परखा।  जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.  अनुराग धनिक ने बताया कि  कि टीम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को देगी, रिपोर्ट के आधार पर गुणवत्ता आश्वासन मानक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस दौरान  पीएमएस डॉ.अनुराग धनिक,  डॉ. यशोदा पाल, डॉ. पवनपाल, जिला गुणवत्ता प्रबंधक खीम सिंह रावत, जिला हॉस्पिटल  मैनेजर रणजीत सिंह रावत, जिला आईईसी मैनेजर उदय सिंह रावत, चीफ मैट्रन अनुराधा, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!