गोपेश्वर (चमोली)। जोशीमठ के जोगीधार के समीप अवरूद्ध बदरीनाथ हाइवे चौथे दिन सांय को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुल गया है। शुक्रवार को सुबह पैदल और दोपहिया वाहनों के लिए खुल गया था लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पायी थी। जिससे यहां पर अभी भी यात्री वाहन और यात्री फंसे हुए थे। शुक्रवार की देर सांय को एनएच की ओर से भारी मसकत के बाद हाइवे को खोल दिया गया है। जिसके बाद यहां पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। मार्ग खुलने से यहां फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीम ने वाहनों को उनके गंतव्य के लिए भेजने में मदद की।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें