गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से सायं तीन बजे तक रखा गया है। पहले दिन तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जबकि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया।
बदरीनाथ उप चुनाव के नाम निर्देश की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित है। जबकि 24 जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा और 26 जून तक नाम वापसी हो सकती है। विधानसभा उप चुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी। नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित रिटर्निंग अधिकारी बदरीनाथ के कार्यालय से किया जा रहा है।
विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ से पहले दिन की समाप्ति तक तीन नामांकन प्रपत्र लिए गए। जिसमें सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह नेगी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलवर सिंह फरस्वाण और निर्दलीय उम्मीदवार सुनील हटवाल शामिल है। पहले दिन की समाप्ति तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है।