देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज मेलखेत के अध्यापकों ने शुक्रवार को विद्यालय में शिक्षकों की मांग को लेकर जुलूस प्रदर्शन कर विद्यालय परिसर में धरना दिया। गौरतलब है कि गुरूवार को राजकीय इंटर कालेज के अभिभावकों ने भी देवाल में शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। राजकीय इंटर कालेज देवाल के बाद शुक्रवार को राइका मेलखेत के अभिभावकों का ग़ुस्सा भी फूट पड़ा। अभिभावकों ने अध्यापको के पदों को भरने और स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर स्कूल परिसर में जुलूस प्रदर्शन कर धरना दिया। तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया।
राजकीय इण्टर कालेज मेलखेत में पीटीए अध्यक्ष दान सिंह गडिया और एसएमडीसी के अध्यक्ष दिगम्बर जोशी ने कहा कि विद्यालय में हिन्दी, अंग्रेजी, रसायन, जीव विज्ञान के प्रवक्ताओं का यहां से स्थानातंरण कर दिया गया है और उनके स्थान पर अभी तक कोई भी प्रवक्ता नहीं भेजा गया है। जिससे स्कूल में पठन पाठन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत 180 छात्रों का भविष्य चौपाट होते जा रहा है। एलटी मे सामाजिक विज्ञान का अध्यापक और कनिष्ठ सहायक का पद रिक्त चल रहा है। इस संबंध कई बार विभागीय अधिकारियों से वार्ता भी की गई लेकिन समाधान नहीं हुआ। अभिभावकों ने कहा शीघ्र व्यवस्थाओं को सुधारा जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में ग्राम प्रधान यूडी जोशी, चन्दन राय, गोपाल राम, हयात राम, सुरेश राम दीवान राम, राजेंद्र सिंह, प्रताप राम, पुष्कर सिंह, आनंदी देवी, जगत सिंह, मानुली, सुनीता जोशी, मुन्नी देवी, दमयन्ती जोशी, जयंती, ममता जोशी, गीता, बसंती, पूनम, दीपा आदि मौजूद थे।