गोपेश्वर/थराली (चमोली)। चमोली जिले के महाविद्यालय कर्णप्रयाग के एनएसएस के स्वयं सेवकों ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में जन जागरूकता रैली निकाली। साथ ही प्रतियोगिताओं भी आयोजित की।
महाविद्यालय कर्णप्रयाग के एनएसएस के स्वयं सेवकों के जन जागरूकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय परिसर से रवाना किया। रैली कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होती हुई महाविद्यालय में पहुंची जहां पर पोस्टर, भाषण और नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में आरजू, नारे लेखन में हिना तथा भाषण में निधि चमोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. चन्द्रावती टम्टा, हिना नौटियाल, डा.चंद्रमोहन जनस्वाण आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर महाविद्यालय तलवाड़ी में गोष्ठी और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्राध्यापक डॉ. निशा ढौढियाल ने एड्स के इतिहास के संबंध में जानकारी देते हुए रोकथाम के उपायों के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्य, डॉ. पुष्पा रानी, डॉ. संतोष पांडे, डॉ. जमशेद अंसारी, मोहित उप्रेती, कुलदीप जोशी आदि मौजूद थे।