posted on : August 10, 2021 5:32 pm
गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में वर्तमान सत्र के लिए 11 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनीष डंगवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 11 अगस्त से 23 अगस्त के मध्य महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी परिसर की आधिकारिक वेवसाइड www.sdsuvcampusgopeshwar.ac.in पर लॉग इन कर बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों को प्रवेश वरीयता क्रम में दिया जाएगा पीजी कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया स्नातक कक्षाओं के परीक्षा परिणाम निकलने के बाद शुरू की जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
