थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए शुक्रवार को अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक सुविधाएं, नई शिक्षा नीति, पाठ्यक्रम पर चर्चा, छात्रवृत्ति तथा परीक्षा योजना, पुस्तकालय, कैरियर काउंसलिंग सहित अनेक विषयों पर रचनात्मक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्र में एनईपी पर डॉ. नीत् पाण्डे, रोवस एवं रेंजर्स डॉ. पुष्पा रानी, एनएसएस व खेल विभाग पर रजनीश कुमार, एबीसी पर मनोज कुमार तथा छात्रवृत्ति व कैरियर काउंसलिंग पर डॉ शंकर राम की ओर से प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह, डॉ. प्रतिभा आर्य, डॉ. ललित जोशी, अनुज कुमार, मोहित उप्रेती, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. निशा ढोंढियाल, डॉ. कुलदीप जोशी, डॉ. जमशेद अंसारी,. डॉ. संतोष पंत, डॉ. सुनीता भंडारी आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें