देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल-थराली मोटर मार्ग पर सड़क पर डामर उखड़ गया है। मार्ग पर गढ्ढे गढ्ढे होने से सड़क चलने लायक नहीं है। लोनिवि डामर के नाम पर जगह पर टल्ली लगा रहा है। जबकि ग्रामीण पूरे सड़क पर डामरीकरण की मांग उठाई है। जिसको लेकर एक ज्ञापन सीएम को भेजा गया है।
पूर्व जेष्ठ मोहन राम आर्य ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन कहा है कि देवाल थराली सड़क पर डामरीकरण के नाम पर विभिन्न स्थानों पर टल्लीयां लगा कर इतिश्री की जा रही है, वहीं देवाल टैक्सी स्टैंड से देवाल विकास खंड कार्यालय को जाने वाला सम्पर्क मोटर मार्ग की खस्ताहाल है। सड़क चलने लायक नहीं है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। उक्त मार्ग को जिला प्लान से आरसीसीसी या डामरीकरण क्रिया जाय। देहरादून देवाल परिवहन निगम की बस को आनलाइन करने और नई बस को लगाया जाय पूरानी बस अक्सर खराब हो जा रही है।