posted on : August 10, 2021 5:26 pm

गैरसैण (चमोली)। चमोली पुलिस ने एक व्यक्ति के खाते से गूगल पे के दौरान ट्रांजेक्शन करते हुए गायब हुई एक लाख की धनराशि पीड़ित को लौटा दी है। पुलिस की साइबर सेल की ओर से एक माह तक कार्रवाई कर यह राशि पीड़ित के खाते में लौटा दी गई है।

बता दें कि 26 दिसंबर 2020 को माईथान, गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने अपने परिचित को गूगल पे के जरिए 100000 (एक लाख) की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की, लेकिन धनराशि न तो उनके परिचित के खाते में गई और न ही उनके खाते में लौटी। जिस पर राजेंद्र ने मामले में कस्टमर केयर में भी मामले की शिकातय दर्ज की। लेकिन जुलाई माह तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिस पर पीड़ित ने बीती आठ जुलाई को पुलिस चैकी मैहलचैरी में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज ने मामले को साइबर सेल के प्रेषित कर संबंधित बैंक, गूगल पे और एनपीसीएल से सम्पर्क किया। जिसके बाद पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नौ अगस्त का धनराशि राजेंद्र के खाते में लौटाई गई है। राजेंद्र ने पुलिस की कार्रवाई के लिये उन्हें धन्यवाद दिया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!