गोपेश्वर (चमोली)। आगामी 11 दिसम्बर से चमोली पुलिस की ओर से जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत चैपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ कोतवाली कर्णप्रयाग की ओर से किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल की ओर से जिले के सभी थाना चैकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चैपाल का आयोजन कर लोगों को कानून की जानकारी दें विशेषकर अपराध एवं नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों तथा महिला अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। चमोली पुलिस ने चमोली के सभी ग्रामीणों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले चैपाल में भागेदारी निभाकर अपराधों पर नियंत्रण लगाने में सहयोग दें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें