posted on : June 1, 2025 10:43 pm

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। आगामी 21 जून को होने जा रही 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए  रविवार से 5 जून तक सीमांत गांव माणा में योगाभ्यास की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत स्थानीय लोगों को योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार रतूड़ी, फार्मासिस्ट अधिकारी गोविंद सिंह राणा, माणा के प्रधान पीतांबर सिंह मोल्फा ने ग्रामीणों और तीर्थयात्रियों के संग योगाभ्यास कियाय। नोडल अधिकारी डा. रतूडी ने बेहतर स्वास्थ के लिए योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया। हरित योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह बडवाल ने योगाभ्यास करवाया।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विश्व योग दिवस को लेकर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग तथा आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को योगाभ्यास करवाया गया। रविवार को प्रातः 6 से 7 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम संचालित हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. श्रवण कुमार त्रिपाठी, पुलिस लाइन के आरआई आनंद सिंह रावत ने भगवान धन्वंतरी, भगवान गौतम बुद्ध एवं संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के  सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सीओ सैनी सभी लोगों से योग से जुडने तथा बेहतर जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हुकम सिंह पंखोली ने की।  इस दौरान जिला चिकित्सालय आयुष विंग के योगाचार्य अखिलेश भट्ट ने योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के  डॉ. राहुल सिंह बिष्ट, रविंद्र राणा, नरेश कुमार एवं चमोली पुलिस के अधिकारी एवं कर्मियों ने प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर सामूहिक ध्यान एवं प्रार्थना की गई।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!