गोपेश्वर (चमोली)। हिन्दू जागरण मंच की गोपेश्वर नगर की कार्यकारणी का गठन रविवार को मंच के जिलाध्यक्ष गिरीश डंगवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें संजीव कुमार को नगराध्यक्ष बनाया गया।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित बैठक में मंच की नगर कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें संजीव कुमार को नगराध्यक्ष, संदीप फरस्वाण को उपाध्यक्ष, शिवा कुमार नगर महामंत्री, प्रखर कुमार नगरमंत्री, राहुल नेगी मीडिया प्रभारी और मोंटी कुमार को नगर व्यापार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकारणी के सभी सदस्यों को मंच के क्रिया कलापों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का आह्वान किया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें