अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के निमित्त कर्णप्रयाग के सरस्वती विद्या मंदिर में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक की अगुवानी में आयोजित इस बैठक में भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, एकल विद्यालय सहित सहित अन्य संगठनों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एक जनवरी से 15 जनवरी तक रामजन्म भूमि के पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्रकों को नगर और खंड स्तर के हर घर और हर परिवार तक पहुंचाना का कार्यक्रम तय किया गया। साथ ही 22 जनवरी को नगर के विभिन्न स्थानों और मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। जिसके लिए बैठक में समीतियां गठित की गई। बैठक में विहिप के वक्ताओं ने कहा कि पूजित अक्षत कलश के कर्णप्रयाग पहुंचने पर भव्य स्वागत और झांकी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही 22 जनवरी को हर घर में दीपोत्सव मनाने की अपील भी की गई। बैठक में आरएसएस के नगर संघ चालक बीएल शाह,जिला कार्यवाह विष्णु दत्त भट्ट, नगर कार्यवाह दिनेश कुनियाल, विहिप के जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुभाष चमोली, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम मिंगवाल, रामेश्वर सती, संजय थपलियाल, अरूण मैठाणी, चिंतामणि सेमवाल, मनोरमा नैनवाल, मधु जुयाल, आशीष थपलियाल, खिलाफ गड़िया, कुलदीप नेगी, सुभाष नौटियाल, चंदा राणा, शशि खंडूड़ी, अनुज चौहान, सुमित मिश्रा, गिरीश नगवाल, संजय डिमरी, प्रह्लाद सती, अनुसूइया प्रसाद गौड़, राजेश जोशी, संपूर्णानंद डिमरी, महिपाल सोनियाल, कैलाश चंद्र सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भाजपा, विहिप, हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें