posted on : May 14, 2022 5:21 pm
केदारनाथ। शनिवार को सडीआरएफ टीम को भैरो गधेरे के पास एक महिला के खाई में गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट केदारनाथ से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
महिला सीधुबाई महादेव निवासी-महाराष्ट्र,उम्र-71 वर्ष, भैरो गधेरे के पास घोड़े से धक्का लगने के कारण 50 मीटर नीचे खाई में गिर गयी थी। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की ओर से बिना समय गवायें तुरन्त खाई में उतरकर बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू कर पिग्गी बैक के माध्यम से 50 मीटर मुख्य मार्ग पर लाया गया। टीम के पैरामेडिक की ओर से प्राथमिक उपचार दिया गया। तदुपरान्त घायल बुजुर्ग को दो किलोमीटर स्ट्रेचर के माध्यम से बेसकेम्प हॉस्पिटल पहुंचाकर उचित उपचार दिलाया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
