पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लाॅक के हाट गांव के ग्रामीणों के आग्रह पर बुधवार 23 नवम्बर को ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध हाट गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
हाट के ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल ने बताया कि शंकराचार्य बनने के बाद पहली बार स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज हाट गांव पहुंच रहे है। जहां पर वे लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठकर स्वयं शांकराचार्य जी की ओर से स्थापित हाट गांव के अस्तिव को लेकर स्वामी ग्रामीणों से चर्चा कर आगे की रणनीति पर बातचीत करेंगे। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि बुधवार सुबह साढे आठ बजे मंदिर प्रांगण में पहुंचकर पूजा अर्चना और चर्चा में भाग लेकर हाट गांव के अस्थित्व को बचाने के लिए आगे आये।
