गोपेश्वर (चमोली)। भू कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार से व्यापार संघ और स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।
व्यापार संघ के अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भू कानून लागू करने की मांग को लेकर मुहिम चला रहा है। जिसमें सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के नेता भी खुलकर सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड बनने के 30 साल बाद भी यहां के निवासी अपने जल, जंगल, जमीन को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद से अब तक उत्तराखंड को 11 मुख्यमंत्री तो मिले हैं लेकिन उत्तराखंड निर्माण की मनसा को कोई भी सरकार साकार नही कर पाई है। ऐसे में उत्तराखंड में एक बार फिर से अपने जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए भू कानून लागू किए जाने की मांग उठ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है जहां पर जल, जंगल, जमीन को लेकर सरकार को गंभीरता से विचार करना होगा। इस दौरान अनूप पुरोहित, सुशील तिवाडी, दीपक रावत, लक्ष्मण राणा, सुरेंद्र रावत, गजेंद्र सिंह आलोक गुसाईं, विकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
