गोपेश्वर (चमोली)। राज्य आमंत्रण टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल 14 अगस्त को होगा।
प्रभारी जिला क्रीडाधिकारी मोहित सिंह ने बताया कि खेल विभाग के तत्वाधान में राज्य आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद चमोली की अंडर 17 एवं अंडर 19 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं तथा पुरूष व महिला वर्ग की टीम का चयन 14 अगस्त को प्रातः 9 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जाएगा। बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बालक एवं बालिका खिलाडियों की आयु का निर्धारण अंडर 17 वर्ष की बालक एवं बालिका (01 जनवरी, 2009 के बाद) तथा अंडर 19 वर्ष बालक एवं बालिका (01 जनवरी, 2007 के बाद की जन्म तिथि) निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी को उत्तराखण्ड का स्थाई निवास प्रमाण पत्र, एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगी। उन्होंने ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों से आगे आने की अपील की है। कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 20 अगस्त को हरिद्वार में आयोजित की गई है।
