थराली (चमोली)। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय पोषाहार परियोजना जिसके तहत प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की गई है। इसी के तहत चमोली जिले के थराली विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडम, तलवाडी की शिक्षिका पूनम दानु पुंडीर को राष्ट्रीय पोषण अभियान में कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाॅक डाउन के दौरान छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग कराने पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से संचालित और राज्य परियोजना समग्र निदेशालय की निदेशक डॉ. मीनाक्षी सुंदरम, अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार व संयुक्त शिक्षा निदेशक मध्यान्ह भोजन पीके बिष्ट की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान दिया गया है। पोषण अभियान के तहत शिक्षिका की ओर से घरेलू उत्पादों, पहाड़ी अनाजों की प्रदर्शनी लगाकर स्थानीय उत्पादों को लेकर एसएमसी, अभिभावकों को जागरूक किया गया। स्कूल स्तर पर बाल मेलों का आयोजन किया गया। उनके इस अभिनव प्रयोग के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया है। उनके पुरुस्कृत होने पर सहायक अध्यापक भरत कोठियाल, सीएमसी अध्यक्षा सावित्री देवी, सदस्य तिलोचना देवी, तुलसी देवी, बबिता देवी, मंजू देवी सहित अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।
