थराली (चमोली)। देवाल में आयोजित बंधाणी महोत्सव के तृतीय दिवस पर लोक गायक दर्शन फरस्वाण के गीतों की धूम रही, हे नंदा हे गौरा, दादू गौरिया की जौंल्या हुडुकी, झूमैलो झूमकी सहित कई गानों पर दर्शक जमकर थिरके।
कार्यक्रम की शुरूआत बंधाणी संस्था के कलाकारों ने पांडव नृत्य और दुर्गा लीला मंचन के साथ शुरू की। उसके बाद ब्रह्मकुमारी ओम शांति मिशन की महिला बहनों ने शराब मुक्ति पर्यावरण संरक्षण पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में तीन वर्ष की बाल कलाकार मानसी बिष्ट ने अपने नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक गायक प्रदीप बुटोला के हिल्मा चांदी बटन को भी दर्शकों ने खूब सराहा। लोक गायिका रेनू बाला के सुंदर गीत हे नोना चंदना को पसंद किया। महिला मंगल दल कुलसारी, ताजपुर, जबरकोट, देवलगवाड, पैनगढ़ की ओर से मांगल गीत, चांचड़ी झूमेलो की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देवाल विकासखंड के क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भावना रावत, मेला संरक्षक पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, कुंवर सिंह रावत, गंगा सिंह बिष्ट, महेश उनियाल, सुरपाल सिंह रावत, प्रकाश चंदोला, हरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।