गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर शुक्रवार की सांय को छिनका स्लाइटिंग जोन के पास से बाइक के अनियंत्रित होने से उसमें सवार दो युवकों के छिटक कर अलकनंदा नदी में गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। शुक्रवार की देर रात्रि तक पुलिस ने सर्च आरेशन चलाया लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। शनिवार को चमोली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेश्क्यू आपरेशन शुरू किया तो बाइक सवार दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। जिससे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है। साथ ही दूसरे युवक की खोजबीन जारी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बदरीनाथ हाइवे पर चमोली से आगे छिनका के स्लाइड जोन के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिससे उसमें सवार दो युवक छिटक कर अलकनंदा नदी में गिरने की सूचना मिली है। जिसके बाद थाना चमोली से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवारों की खोजबीन शुरू कर दी है। देर सांय की घटना होने और अंधेरा बढ़ जाने के कारण शुक्रवार को रेश्क्यू आपरेशन रोकना पड़ा। शनिवार को फिर से पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया। जिसके बाद नदी से एक शव को बरामद किया गया है। दूसरे युवक की खोजबीन की जा रही है।